बदायूं, जुलाई 24 -- करीब 40 दिन पहले जल जीवन मिशन के कार्य में मजदूरी कर रहे युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतक के दादा की ओर से दो सगे भाइयों के रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके पौत्र को ताने दिए और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। मैकूलाल पुत्र भजनलाल निवासी गांव केलीपुर मजरा लौंगपुर फरीदपुर, जिला बरेली का कहना है कि उनके गांव के ही कमलाकांत व ओमपाल उसके पौत्र रितिक को जल जीवन मिशन के कार्य में मजदूरी करने के लिए सहसवान के गांव कौल्हार लाए थे। 12 जून की शाम करीब छह बजे कमलाकांत के भाई अर्जुन ने गांव के लोगों को बताया कि रितिक की मृत्यु हो गई है। वह सहसवान आ रहे थे, तभी आरोपितों ने फोन पर कहा कि पोस्टमार्टम हाउस बदायूं पहुंचो। जब वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां मौजूद...