पीलीभीत, अगस्त 3 -- शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर नशीला स्प्रे कर कार सवारों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने युवक से पचास हजार की फिरौती मांगी, ऐसा न होने पर जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पूरनपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने युवक को तीन घंटे बाद ही बरामद कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने रुपए हड़पने के लिए अपहरण का ड्रामा रचने की बात कही। हालांकि पुलिस पूछताछ करेगी। घुंघचाई क्षेत्र के गांव दिलावरपुर के रहने वाले महेंद्र का बेटा शिवम शनिवार को अपना आधार कार्ड संशोधित करने के लिए असम हाईवे सिरसा चौराहा पर बीएसएनएल टावर में चल रहे जनसेवा केंद्र पर जा रहा था। इस दौरान युवक का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। शिवम ने कस्बे में रहने वाले अपनी जान पहचान के सराफा व्यापारी के पास अपने मोबाइल नंबर से फोन किया और खुद के अपहरण...