वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर थाना क्षेत्र के सरसवा गांव निवासी शशांग सिंह के अपहरण केस में हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने उसके एक दोस्त को पकड़ा है। उसने तीन लाख रुपये के लिए अपहरण कर हत्या कर दी थी। शव के अवशेष ऊंदी गांव में मिले हैं। प्रकरण में पुलिस शुक्रवार को खुलासा करेगी। भाई नितेश कुमार ने शिवपुर थाने में केस दर्ज कराया था। बताया था कि छोटा भाई शशांग के पास 31 मार्च की शाम 7 बजे दोस्त रोहित पटेल का फोन आया था। शशांग को घर से बाइक पर बैठाकर बाजार कुछ काम के लिए बोल कर घर से ले गया। काफी समय बीतने पर भाई घर नहीं आया। उसी रात भाई शशांग सिंह के नंबर से पैसे की मांग का एक मैसेज व्हाट्सएप पर आया, जिस पर लिखा था, 'अपने भाई को जिन्दा देखना चाहते हैं तो पहली अप्रैल की शाम तक तीन लाख रुपया रखना। मैं फोन करूंगा। कि...