लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देउवापुर के निकट लिंक मार्ग के पास पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। फिर पता चला कि अजान चौकी क्षेत्र के ग्राम देउवापुर निवासी 43 वर्षीय सुनील कुमार बीती देर शाम घर से निकला था। जो देर रात्रि तक घर वापस नहीं आया। सुबह परिवारजनों नें शव देखकर उसकी पहचान सुनील कुमार के तौर पर की है। मृतक शराब पीने का आदि बताया जाता है। मृतक के तीन बच्चे और पत्नी मौजूद है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...