अयोध्या, जुलाई 22 -- तारुन,संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गंगापुर में मारपीट के बाद इलाज के दौरान हुई यूबक कि मौत के मामले के पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दो महिलाओं सहित पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रास्ते पर रखकर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गये थे। एसडीएम के समझाने के बाद परिजनों ने देर रात शव को दफना दिया था। मंगलवार को गाँव में मतमी सन्नाटा पसरा रहा। बीते 11 जुलाई को गाँव में अनाज चोरी करते पकड़े जाने पर गाँव के युवक ओमकार पुत्र रोशन लाल की आरोपियों ने पिटाई कर दिया था। दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था। सोमवार को रास्ते मे उसकी मौत हो गई। रोशनलाल का आरोप है कि उस समय वह घर पर था। बताया गया कि परिज...