कन्नौज, दिसम्बर 15 -- तालग्राम, संवाददाता। कलकत्तापुरवा गांव निवासी सत्यप्रकाश वर्मा ने जिम संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया कि गांव कुडरा निवासी उसका चचेरा भाई विकास कुमार 20 वर्षीय कस्बा तालग्राम स्थित एक जिम सेंटर पर नियमित अभ्यास करने जाता था। आरोप है कि जिम संचालक द्वारा अभ्यास करने वालों को शक्ति-वर्धक पाउडर पिलाया जाता था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सत्यप्रकाश के अनुसार उक्त पाउडर का सेवन करने के बाद विकास की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए करीब 95 प्रतिशत किडनी खराब होने की जानकारी दी है। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कस्बा चौकी प्रभारी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे...