प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के ददराक रमाजीत पट्टी गांव निवासी फुलझा देवी पत्नी वंशीलाल ने पुलिस को तहरीर दी। उसका 24 वर्षीय बेटा रोहित 15 जून की रात सीएचसी बाघराय से बाइक से अपने घर जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह छेंवगा नहर के पास पहुंचा था कि उसे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था। सीएचसी से उसे प्रयागराज ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता फुलझा देवी की तहरीर पर पुलिस ने बाइक के नंबर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...