मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कल्याणपुर हरौना स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर युवक की पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में उपप्रमुख के पति शशि कुमार द्वारा संजय सहनी की पिटाई करते हुए दिख रहा है। वीडियो में युवक आरजू करते भी दिख रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। घटना बीते 21 अप्रैल की बताई जा रही है। संजय को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर संजय सहनी ने शशि कुमार उर्फ खलीफा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि लकड़ी खरीदने के लिए दिये गये पैसे वसूलने के लिए फैक्ट्री में बुलाया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी। इस दौरान 50 हजार नकद, मोबाइल और सोने की चेन भी छीन ली। इधर, ...