फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद, मेडिकल कालेज की छात्रा को एक युवक अक्सर आते जाते छेड़छाड़ कर अश्लील फब्तियां कसता है। उसके डर से छात्रा कालेज नहीं जा पा रही थी। छात्रा ने एसपी के आदेश पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवती एफएच मेडिकल कालेज में नर्सिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा है। उसके पिता कारोबारी हैं। पिता के पास अजहर पुत्र साबिर मुल्लाजी निवासी गली नं 3 मोहल्ला शरीफाबाद थाना रामगढ़ फिरोजाबाद मुनीम के रूप में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत था। लगभग सात माह पूर्व अजहर को उसकी गलत हरकतों के चलते नौकरी से निकाल दिया था। उसने किसी प्रकार छात्रा का फोन नंबर ले लिया। वह अब छात्रा को फोन करता है। अश्लील बातें करता है। छात्रा स्कूटी से स्कूल आती जाती है। स्कूल आते जाते वह छात्रा...