बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही एक युवक की हरकतों से परेशान होकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि जब भी वह घर से बाहर निकलती है, आरोपी युवक उसे रास्ते में रोकता है और परेशान करता है। उसके साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करता है, जिससे उसकी गरिमा आहत होती है।युवती के अनुसार, उसने कई बार आरोपी को इसका विरोध भी किया, लेकिन वह मानने के बजाय उसे धमकाने लगा। मामले की जानकारी होने पर युवती के भाई ने ग्राम प्रधान से शिकायत की। शिकायत के बाद कुछ दिनों तक युवक शांत रहा, लेकिन फिर उसने दोबारा उसे परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी युवक का कहना था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ...