शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर। अजीजगंज मोहल्ले में हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में घायल युवक कमलेश की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत होने के नाराज परिजनों ने अन्तिम संस्कार करने मना कर दिया। बुधवार को गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों ने गर्रा पुल पर जाम लगा दिया। उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता और घायल जितेंद्र के बेहतर इलाज की मांग की। करीब दो घंटे तक चले जाम के दौरान पुल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग परेशान होते रहे लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। मृतक के परिजनों ने कहा कि, जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों का कहना था कि, हिस्ट्रीशीटर शेरू और उसके साथियों ने कमलेश समेत तीन भाइयों पर धारदार हथियारों और गोली से हमला किया, ...