भिंड, अक्टूबर 26 -- भिंड जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के पांच लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक का मामा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है,जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। घटना से गुस्साए जाटव समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया। कार और बाइक में आग लगा दी। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना दबोह के रायपुरा गांव में की है। जानकारी के मुताबिक अली उर्फ रुद्र प्रताप सिंह जाटव का गांव के कौरव परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच आए दिन झगड़े की शिकायतें थाने पहुंचती रहती थीं। फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इसी विवाद में रुद्र प्रताप की हत्या कर दी गई। हमले में रूद्र प्रताप गंभीर रूप से घायल हुआ था...