समस्तीपुर, अगस्त 2 -- विद्यापतिनगर। घटहो थाना के मुसापुर पंचायत के अरमौली गांव के समीप सरायरंजन-विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर शुक्रवार को गोली मारकर मौत मामले में शनिवार को लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। एनएच 122 बी स्थित हरपुर बोचहा चौक पर शव को रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देने, मृतक के स्वजनों को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांगों को रखा। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बोचहा दुवहा निवासी रामप्रवेश पटेल के पुत्र शिवम कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। आक्रोशित लोगों ने एनएच पर आगजनी भी किया। जाम की सूचना पर पहुंची विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने जैसे ही आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल के साथ मौजूद ए...