सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी पुलिस ने युवक की हत्या में नामजद चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मृतक के भाई ने हत्या और एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था। इनमें एक हत्यारोपी का पहले से आपराधिक इतिहास है। एसपी सिटी व्योम जिंदल ने बताया कि कोतवाली मंडी में एक अगस्त को शिवेंद्र विहार कॉलोनी निवासी तुषार कुमार पुत्र चतुर सिंह ने सुपर विहार कॉलोनी के गोपाल पुत्र फुल्ला उर्फ फुलवा तथा मुंगागढ़ निवासी मोहित पुत्र राकेश सहित तीन चार अज्ञात के खिलाफ षड्यंत्र कर उसके भाई को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और भाई की हत्या कर देने में नामजद कराया था। आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। कोतवाली मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को मामले के दो वांछित गोपाल मिश्रा पुत्र राज बक्श निवासी गणेश विहार कॉलोनी व मोहित निवा...