अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल कब्रिस्तान में अर्द्धनग्न मिले युवक की हत्या के मामले में बुधवार को प्रेमिका व उसके पति ने सरेंडर कर दिया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया। अब पुलिस गुरुवार को जेल में दोनों से पूछताछ करेगी, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे हुई? रोरावर थाना क्षेत्र के बरी के पास निवासी फैसल (25) पुत्र गुड्डू का बीते शुक्रवार को कब्रिस्तान में शव पड़ा मिला था। नाक व सिर से खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम में सिर में चोट मारकर हत्या की बात सामने आई थी। फैसल के पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ गुड्डू ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि बारह बीघा निवासी शबनम उर्फ सोनी ने फैसल को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था, जो उसे ब्लैकमेल कर रही थी। कहती थी कि अगर एक लाख रुपये नहीं देगा तो जान से मार...