बदायूं, सितम्बर 21 -- सोनियाखेड़ा गांव के दीपक की मौत के बाद पुलिस ने प्रेमिका एवं उसके पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। लेकिन मुकदमे के बाद सामने आए एक वीडियो ने पुलिस की जांच की दिशा बदल दी है। वीडियो में दीपक आत्महत्या करने की वजह प्रेमिका, उसके परिजनों और सिपाही समेत कई लोगों को बता रहा है। गांव सोनियाखेड़ा निवासी दीपक गुरुवार को घर से बदायूं के लिए निकला था। इसके बाद वह संदिग्ध अवस्था में विषाक्त पदार्थ खाया हुआ परिजनों को मिला। परिजन उसे दातागंज के अस्पताल से मुरादाबाद लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दातागंज कोतवाली के गांव दहरपुर निवासी प्रेमिका ऋतु, उसके पिता दिनेश एवं परिजनों पर जहर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया...