अमरोहा, जुलाई 23 -- प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट ने प्रेमिका, उसके पिता, भाई और मंगेतर समेत सात लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सभी दोषियों पर कुल 1.16 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। महज डेढ़ साल पुराने इस हत्याकांड में अदालत का त्वरित फैसला न्यायिक प्रक्रिया की मिसाल बन गया है। सोमवार को अदालत ने सभी सातों आरोपियों को दोषी करार देते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। मंगलवार को सजा के निर्धारण पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। यह हत्याकांड दो जनवरी 2024 को सैदनगली थाना क्षेत्र के अलीपुर भूड़ शर्की उर्फ ढक्का मोड़ गांव में हुआ था। गांव निवासी किसान जफरुद्दीन के बेटे उवैस का पड़ोस में रहने वाली अक्सा नाम की युवती से प्रेम संबंध था। इसकी भनक लगते ही अक्सा के परिजनों ने जल्दबाज़...