बरेली, फरवरी 3 -- नवाबगंज। ढाई माह पूर्व लापता युवक की मध्य प्रदेश में हुई हत्या में पुलिस की लापरवाही के मामले में एसपी उत्तरी ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को एसपी उत्तरी ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। मियां की मस्जिद के पास रहने वाले रईस अहमद सिद्दीकी का बेटा मोहम्मद रिजवान 10 नवम्बर वर्ष 2024 को अपने घर से देहरादून में एक कम्पनी में नौकरी की बात कहकर गया था। लेकिन वह देहरादून न जाकर मध्य प्रदेश में काम कर रहे अपने एक दोस्त के कहने पर वहां पहुंच गया। वहां से वह कहीं लापता हो गया था। परिजनों ने थाना नवाबगंज में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। एक माह पूर्व पुलिस ने कस्बे के ही एक युवक को पकड़ा था। लेकिन उसे थाने से ही छोड़ दिया था। उसके परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की तो पुलिस ने क्राईम नम्बर शून्य पर मुकदमा दर्ज कर उसे मध्य प्र...