बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी के खौंड़ा गांव में चचेरे भाई की फावड़ा से काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने पिता व दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सोमवार को पूरे दिन पोस्टमार्टम व लिखा पढ़ी का काम चलता रहा। उधर, घटना के बाद से हत्यारोपी गांव से फरार हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को उठाया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। खौड़ा गांव निवासी कमल शुक्ला का 23 वर्षीय पुत्र छोटा बउवा उर्फ विनीत शुक्ला रविवार को दोपहर में दरवाजे पर अपने जानवर बांध रहा था। तभी दादा बड़कू उर्फ मुन्ना तथा उसके पुत्र अनित व सुमित से जानवर बांधने को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच चचेरे भाई अनित ने फावड़ा से छोटा बउवा के सिर पर फावड़ा से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। इस पर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसे आनन-फानन तिंद...