फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। न्यायालय ने युवक की हत्या की दोषी पत्नी सहित चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन पर अर्थ दंड लगाया। अर्थ दंड न देने पर उनको अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना रामगढ़ के क्षेत्र सरजीवन नगर निवासी जानी पुत्र सत्य प्रकाश घर से काम पर जाने की कहकर गया था। उसके बाद वह लौट कर नहीं आया। उसकी पत्नी ज्ञानवती ने 18 मई 2024 को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दिन जानी का शव शनिदेव मंदिर के समीप पड़ा मिला। जबकि भाई लकी ने अपनी भाभी पर शक व्यक्त किया। भाई लकी पुत्र सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी ज्ञानवती, जय सिंह यादव निवासी जारखी तथा विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रान्शु जाटव व योगेश कुमार जाटव के विरुद्ध धारा 302, 201,120 बी व धारा 3(2)(5) एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विवेचना ...