अयोध्या, जुलाई 7 -- अयोध्या, संवाददाता। महाराजगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी युवक के हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक स्कूली बस और वारदात से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया है। दो जून को युवक का शव लावारिश हाल में मिला था और पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक देहात बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज निरीक्षक अवधेश सिंह की पुलिस टीम ने बरौली पुलिया बिल्हर घाट रोड के पास से विनय वर्मा उर्फ भग्गल (37) निवासी अरवत थाना महराजगंज और अंशुमान पाण्डेय उर्फ मठल्लू (22) निवासी अरवत थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होने गांव निवासी नीरज विश्वकर्मा की हत्या ...