शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा की अदालत ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को उम्रकैद और Rs.20,000 का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। अदालत ने अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत गवाहों, मेडिकल रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर निर्णय सुनाया। शासकीय अधिवक्ता अनुज सिंह के अनुसार, यह मामला 16 अगस्त 2012 का है, जब थाना क्षेत्र के वादी वीरेंद्र चौधरी के पुत्र विनायक चौधरी को दोपहर लगभग 1:30 बजे कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। दोपहर दो बजे के करीब किसी अनजान व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी कि विनायक की लाश मस्जिद के पास पड़ी है। जब परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे तो युवक को गोली लगी हुई अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या में संलिप्त अखिल, सक्षम, नदीम और अमन के खिलाफ मामला दर्ज...