संभल, अगस्त 30 -- थाना असमोली के गांव सतुपुरा में बर्ष 2021 में एक युवक की उसके नौकर ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस की सुनवाई जिला जज की अदालत में हो रही थी। शुक्रवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है व 10 हजार रुपये के अर्थ धन से दंडित किया है। थाना क्षेत्र के गांव सतुपुरा निवासी प्रेमराज त्यागी ने 25 सितंबर 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उनके घर पर लगभग गांव का बहादुर नाम का युवक 15 वर्षों से नौकरी करता आ रहा था । 25 सितंबर 2021 को प्रेमराज त्यागी का बेटा अमित त्यागी अपने घर पर आराम कर रहा था । रात 8.30 बजे लेटे हुए अमित पर नौकर बहादुर ने चाकू से सीने पर हमला कर दिया। घायल अमित को मुरादाबाद के सा...