अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल क्षेत्र में 10 साल पहले युवक की हत्या व दो भाईयों को घायल करने के मामले में न्यायालय ने दंपति समेत पांच आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। हालांकि वादी के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। टप्पल क्षेत्र के गांव हामिदपुर निवासी बिट्टू ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 24 अगस्त 2015 को रात 11 बजे उनके गांव के जयकुमार उर्फ जैकी ने हामिदपुर तिराहे पर उनके ताऊ सुरेश से गालीगलौज कर दी थी। जब बिट्टू व अन्य लोग वहां पहुंचे तो मामला शांत होने की बात कहकर वापस भेज दिया। लौटने के दौरान रास्ते में जैकी, संदीप, प्रदीप, गोपाल व अजय ने तमंचों से घर की छतों से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें बिट्टू, उनके भाई अमरपाल व शिब्बू घायल हो गए। तीनों को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां तीसरे दिन अम...