अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल कब्रिस्तान में अर्द्धनग्न मिले युवक की हत्या के मामले में तीसरे दिन रविवार को पुलिस ने प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि प्रेमिका युवक को ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपये की मांग कर रही थी। पुलिस ने प्रेमिका व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। रोरावर थाना क्षेत्र के बरी के पास निवासी फैसल (25) पुत्र गुड्डू का शुक्रवार को कब्रिस्तान में शव पड़ा मिला था। वह अर्द्धनग्न अवस्था में था। पैंट उतरी हुई थी, जो पास में पड़ी थी। उसी के पास एक महिला की चप्पल थीं। नाक व सिर से खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम में सिर में चोट मारकर हत्या की बात सामने आई। मामले में फैसल के पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ गुड्डू ने तहरीर दी। इसमें कहा कि बारह बीघा निवासी शबन...