मथुरा, सितम्बर 30 -- युवक की हत्या कर शव खेत में छिपाने के मामले में एडीजे छह नीलम ढाका की अदालत ने तीन सगे भाइयों को दोषी करार दिया है। अवैध संबधों की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। ग्राम सेलखेड़ा थाना बलदेव निवासी भोला उर्फ रोबन 4 सितंबर 2022 को अपनी मां केकैयी व पिता सरमन के साथ राधाष्टमी का मेला देखने रावल मंदिर आया था। उसकी बहन सोनम पत्नी जीतू निवासी नगला देवकरण थाना महावन भी साथ थी। बहन सोनम भोला को गांव के बाहर पुलिया पर छोड़ कर वापस मेला देखने चली गई। इसके बाद से भोला का कोई पता नहीं चला। 7 सितंबर की शाम को नगला देवकरन में पूर्व प्रधान राजकुमार यादव के खेत में युवक का शव पड़ा मिला था। शव की पहचान जीतू ने अपने साले भोला उर्फ रोबन के रूप में करते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक के भाई राहुल ने नगला देवकरन थाना महावन...