भभुआ, दिसम्बर 28 -- पेज तीन की लीड खबर युवक की हत्या में डॉग स्कॉट के सहारे अहम सुराग की खोज में पुलिस पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डेहरी से मंगाया गया था डॉग स्कॉट की टीम एसपी व एसडीपीओ के आश्वासन पर परिजनो ने कराया शव का पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सिकठी के शिवम पटेल नामक युवक का अपहरण कर हत्या मामले में डॉग स्कॉट के सहारे अपराधियो तक कैमूर पुलिस पहुंचकर अहम सुराग पाने की खोज में जुटी हैं। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के आदेश पर रोहतास जिले के डेहरी से डॉग स्कॉट की टीम को मंगाया गया हैं। डेहरी से आयी दो सदस्यीय डॉग स्कॉट टीम में शामिल प्रअनि किशोर चौधरी सहित एक अन्य टॉनी डॉग को लेकर शहर के हवाई अड के पास रविवार की दोपहर पहुंचे ,जहां सरसो उके खेत में युवक शिवम पटेल का शव बरामद किया गया था। टॉनी डॉग को मृतक युव...