लखनऊ, जनवरी 19 -- बंथरा इलाके के सहिजनपुर गांव में गुरुवार को किसान राजेंद्र रावत की मौत आरोपियों द्वारा धक्का-मुक्की करने से करंट की चपेट में आने के कारण हुई थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी ट्यूबवेल मालिक व घटना में शामिल एक किशोर को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार की सुबह सहिजनपुर निवासी राजेंद्र खेत में पानी लगाने गए थे। एक घंटे बाद जब उनकी मां शांति देवी खाना लेकर खेत गई तो उन्हें राजेंद्र नहीं मिले थे। उसके बाद शांति देवी वहां मौजूद अशर्फीलाल और एक किशोर से राजेंद्र के बारे में पूछा था लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया था। उसके बाद शुक्रवार को राजेंद्र का शव अमावा जंगल में मिला था। पुलिस ने जांच की तो ट्यूबवेल मालिक अशर्फीलाल का नाम सामने आया। इस मामले में बाद को मृतक के पिता ने अशर्फीलाल व ...