फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 20 -- फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली के मेमरान मोहल्ला निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि उसका बेटा सुनील मजदूरी करता था। हैबतपुर निवासी अदीम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके मजदूरी के पैसे हड़प लिए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने बेटे की हत्या कर दी और उसके मजदूरी के पैसे हड़प लिए। मामले की तहरीर थाने पर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन यहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता न्यायालय की शरण में गई। कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...