बदायूं, फरवरी 28 -- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट की न्यायाधीश मिर्जा जीनत ने युवक की हत्या में एक आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई इस मामले में न्यायाधीश ने आरोपी को 45 हजार रुपये का जुर्माना भी अदा करने का आदेश दिया। युवक की दातागंज कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभियोजक अरविंद लाल ने बताया कि बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव सुकटिया सिंघावली निवासी जसवीर ने 16 जुलाई 2021 को दातागंज कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि उसने अपनी बहन संगीता की शादी दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरी बौरा निवासी राहुल पुत्र महेंद्र यादव के साथ तीन साल पहले की थी। बहन संगीता ने उन्हें मोबाइल पर कॉल कर बताया कि उसके पति व ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं। सूचना पर वह व उसका...