प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 12 -- कुंडा, संवाददाता। युवक को घर से बुलाकर हत्या को लेकर कुंडा के सुभाष नगर बड़ूपुर में देर रात शव घर पहुंचने के बाद आधीरात के बाद तक हंगामा होता रहा। आठ नामजद, कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पुलिस खोजबीन करती रही। कुंडा थाना क्षेत्र के हीरागंज नगर पंचायत के सुभाष नगर वार्ड के बड़ूपुर मोहल्ला निवासी अमृतलाल सरोज का 18 वर्षीय बेटा आकाश पूना में रहता था। कुछ दिन पहले वह घर आया था। मंगलवार को करीब 11 बजे गांव के ही मो. कादिर, मो. नियाज उसके घर पहुंचे तो वह नहीं मिला। फोन कर उसे बुलाया और अपने साथ टिकरिया बुजुर्ग अनवर की चक्की के पास ले गए। आरोप है वहां आकाश से रंजिश रखने वाले ...