मधेपुरा, नवम्बर 20 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। स्थानीय अखाड़ा चौक स्थित गणेशपुर गोठ बस्ती में बीते दिनों चोरी के आरोप में पुरैनी पंचायत के टाइगर टोला वार्ड आठ निवासी शिवनारायण सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार (22) की मारपीट कर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता शिव नारायण सिंह ने 10 नामजद सहित 15-20 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों अमोद पासवान और मेघू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। सोमवार की देर रात दिलखुश कुमार को ग्रामीणों ने अमोद पासवान के घर चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया था। इसके बाद लाठी-डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...