सीवान, जून 28 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रेम प्रसंग में तलवार से काटकर युवक की हत्या मामले में पुलिस को अबतक हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन, नतीजा ढाक के तीन पात ही है। हालांकि, युवक की हत्या मामले में पुलिस मुख्य आरोपी की पहचान कर लेने का दावा भी कर रही है। लेकिन, वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और पुलिस उसे पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस को उम्मीद है कि मुख्य आरोपित के पकड़ाते ही हत्या का रहस्य परत दर परत खुल जाएगा। बता दें कि सोमवार की देर शाम नीरज को घर से गांव के बाहर सामुदायिक भवन के पास बुलाकर हत्यारों ने तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद मृतक के पिता सुदामा राम के बयान पर पुलिस ने गांव के ही चार युवकों पर नीरज की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। ले...