छपरा, फरवरी 19 -- दिघवारा निसं।थाना क्षेत्र के मालगोदाम के समीप एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत तीन अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर अभियुक्त की निशानदेही पर चाकू को खोजने की कोशिश कर रही थी। थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि चकनूर निवासी जहांगीर अली की हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया गया है। घटनास्थल के सामने एक दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल व कॉल रिकार्ड के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के मऊ से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अभियुक्त अपनी बहन के यहां भाग गया था जिसकी गिरफ्तारी मकेर थाना क्षेत्र से हुई है। उक्त घटना मे सहयोग देने वाल...