नवादा, दिसम्बर 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक माधो बिगहा गांव के राहुल कुमार उर्फ त्रिलोकी की पत्नी प्रीति कुमारी ने अपने पति की मौत मामले में 05 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।आरोपितों में मृतक के 2 भाई दिनेश यादव एवं रविशंकर यादव, 2 भाभी पिंकी देवी एवं चंचल देवी के सलवा जमुआवां का जीतेन्द्र यादव शामिल हैं।पत्नी का आरोप है की जमीन बँटवारा को लेकर उनके भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके कारण सभी ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।घटना के वक़्त वह हर पर नहीं थी। गर्भवती होने के कारण वह छठ के समय से ही अपने मायके में थी। प्रीति कुमारी का मायके नेमदारगंज थाने के नंदलाल बिगहा गांव में बताया जाता है। मामला मुफस्सिल थाना क...