गंगापार, जुलाई 4 -- घर के बाहर सो रहे युवक की कनपटी में सटाकर गोली मारने के मामले में पुलिस भूमि विवाद के साथ ही विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। हालांकि पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद पुलिस हत्या के गंभीर प्रकरण को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के राजेतारा निवासी विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल की घर के बाहर सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय उनकी पत्नी शौच को गई थी। तभी खेतों के रास्ते आए बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा सटाकर कर मलखान की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी सुमन देवी ने ग्राम प्रधान पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अला...