मधेपुरा, अगस्त 12 -- चौसा, निज संवाददाता। अरजपुर पश्चिमी पंचायत के घसकपुर गरैया टोला के लापता युवक की हत्या मामले में मृतक की पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ चौसा थाना में केस दर्ज कराया गया है। मृतक के पिता छोटेलाल मंडल ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक की हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि अरजपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत घसकपुर गरैया टोला वार्ड चौदह निवासी छोटे लाल मंडल का पुत्र शंकर कुमार मंडल करीब एक सप्ताह पूर्व ही अपने ससुराल भागलपुर जिले के ढोल बाजा थाना अंतर्गत मिल्की टोला गया था। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया। परिवार वालों ने अपने सगे संबंधियों में काफी खोजबीन किया था। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था। घटना के तीसरे दिन अहले सुबह करीब सा...