बांका, अप्रैल 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव के ट्रक चालक की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी ने कहा है कि उनके पति कोलकाता में ट्रक चलाने का काम करते हैं। सोमवार को उन्होंने फोन कर बताया कि वह भरको गांव तक पहुंच गए हैं इसलिए खाना बना कर रखे। काफी देर बीत जाने पर भी जब वह नहीं आए तो उन्होंने फोन किया लेकिन तब तक उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। उन्होंने बताया कि गांव के ही सुनील यादव से पिछले आठ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। इस विवाद में सुनील यादव से कई बार मारपीट भी हुई है। साथ ही उन्हें तथा उनके पति को पीटकर जख्मी कर दिया था। इसमें उन्होंने वर्ष 17 में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उ...