भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर। त्रिमूर्ति चौक पर प्याऊ से पानी लेने के विवाद मारपीट के हत्या मामले में इशाकचक थाना की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दरअसल, गौतम कुमार राय गुरुवार को रोजाना की तरह प्याऊ से पानी लेने गया था। इसी दौरान सरकारी प्याऊ से पानी लेने को लेकर विवाद हो गया। इसमें पड़ोस के तीन लोगों ने लाठी से गौतम पर हमला कर दिया था। गंभीर हालत में उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...