कुशीनगर, जून 28 -- पिपराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर खास बेनिया टोला निवासी जग्गू निषाद की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गुरुवार की देर शाम को ही जग्गू का शव लाया गया था। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार करा दिया। दरवाजे पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। एहतियातन अब भी मृतक व आरोपी के गांव में पुलिस तैनात है। राजपुर खास बेनिया टोला निवासी जग्गू निषाद के छोटे भाई उमाशंकर की मोबाइल व मोटरसाइकिल छीनने को लेकर बुधवार की रात कुद मनबढ़ों ने विवाद हुआ था। गुरुवार को इसी संबंध में उलाहना देने के लिए जग्गू गांव के संभ्रांत लोगों के साथ पिपराघाट एहतमाली निवासी मनबढ़ प्रिंस सााहनी पुत्र मुन्ना साहनी के घर पहुंचा था। इसी दौरान ने प्रिंस निषाद ने उसके सी...