छपरा, मई 20 -- छपरा, हमारे संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व शहर के नगर थाना क्षेत्र के तेलपा व खनुआ मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व विवाद मामले में एक युवक की मारपीट कर हत्या के मामले में इस कांड में फरार नामजद अभियुक्त के खिलाफ मंगलवार को इश्तेहार चस्पा किया गया। टाउन थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के घर छोटा तेलपा पहुंचकर डंका बजाकर मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया व अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। मृतक जाकिर कुरैशी खंनुआ मोहल्ला का रहने वाला था। घायल नेहाल कुरैशी के बयान टाउन थाना में मामला दर्ज किया है। जिन अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया इनमें प्रिंस कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार उर्फ नेपाली व पप्पू कुमार शामिल हैं। पुलिस टीम में टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर और कांड के अनुसंधानकर्ता वि...