हजारीबाग, जनवरी 19 -- हजारीबाग/दारू प्रतिनिधि परिजनों ने दारू थाना को घेरा, घेराव के बाद हज़ारीबाग में सड़क जाम किया। दारू थाना क्षेत्र के दिगवार-अकाकुंबा मार्ग पर एक युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान बहेरी निवासी बिट्टू कुमार पिता दशरथ प्रसाद के रूप में हुई है। शव को मिलने के बाद सोमवार की सुबह परिजनों ने बड़ी संख्या में दारू थाना पहुंचकर घेराव किया। उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर हो हल्ला किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया गया है कि जिला परिषद अशोक कुमार बिट्टू को अकेले चुरचू बुला रहे थे। देरी होने पर जिला परिषद अशोक कुमार, बिट्टू को कई बार कॉल करके जल्दी बुला रहे थे। बिट्टू के वहां पहुंचने के बाद देर शाम से उसका कुछ अता-पता नहीं चला। परिजन...