मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- छजलैट में युवक की हत्या के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कांठ रोड काजीपुरा मोड़ के पास एक निजी अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से कांठ रोड पर जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गया। जाम लगाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी खुद परिजनों को मनाने जुटे रहे, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास करती रही। बताते चले कि सोमवार को सीविल लाइन के काजीपुरा निवासी भाजपा पार्षद कृपाल सिंह के भतीजे निखिल...