सीवान, जून 5 -- हुसैनगंज/सीवान, हिन्दुस्तान टीम। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में बुधवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृत युवक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी चौक निवासी अशोक महतो के 19 वर्षीय पुत्र संजय कुमार महतो उर्फ रोशन के रूप में की गई। इस घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल के सामने और बाईपास रोड में जमकर जाम व हंगामा किया। परिजनों की मांग थी कि इस हत्या को लेकर दोषी लोगों की पुलिस जल्दी से जल्दी से गिरफ्तारी करे। इधर, संजय की मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद सड़क पर राहगीरों का आना-जाना बंद हो गया। इधर सड़क जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाती रही। लेकिन करीब एक ...