शामली, मार्च 5 -- कांधला क्षेत्र के गांव मखमूलपुर में मिले युवक के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है। मृतक द्वारा शराब पीने के दौरान हत्यारोपी को गाली गलौच की गई, जिससंे आक्रोशित होकर गला घोटकर हत्या जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपी के भाई को साक्ष्य मिटाने के आरोप में तलाश कर रही है। ुबुधवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने जानकारी दी कि गत दो मार्च को एक सूचना के आधार पर थाना कांधला क्षेत्र के गांव मखमूलपुर के जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया था। जिसकी शिनाख्त गांव सिलावर निवासी कुलदीप पुत्र सुरेन्द्र के रूप में हुई थी, जो कंडैला स्थित फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने मृतक के भाई राजीव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को कांधला प...