हापुड़, अगस्त 18 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी 26 वर्षीय युवक आरिश की मौत के मामले ने रविवार को नया मोड़ ले लिया। घटना को पहले आत्महत्या बताया गया था, लेकिन अब मृतक की मां ने बेटे की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि घटना के दिन बहू कमरे के अंदर मौजूद थी और दरवाजा भीतर से बंद कर रखा था। गोली चलने के बाद जब परिजन पहुंचे तो दरवाजा खोलने पर आरिश खून से लथपथ मिला। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार को आरिश की मौत गोली लगने से हुई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन अब मृतक की मां फलक नाज ने ग्रामीण व परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि उनकी बहू शादी के बाद से ही घर में झगड़े करती थी और उसी ने बेटे की हत्या की ह...