फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- पलवल, संवाददाता। फंदा लगाकर युवक की हत्या करने के मामले में डेढ़ साल बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि मूर्ति नामक महिला ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवक राकेश की हत्या की और उसके बैंक खाते से पैसे निकाले। पिता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि अशोक महाराज के बेटे राकेश ने मूर्ति नामक महिला के साथ किराए के मकान में रहकर मंदिर के महंत का काम किया। पिता का आरोप है कि महिला ने पहले उसके बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। उसके बाद आरोपी महिला ने 10 अप्रैल 2024 को राकेश के फोन पे खाते से 31,700 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और उसी दिन उसे फंदे पर लटका दिया। घटना के बाद महिला खुद को उसकी पत्नी बताकर जिला नागरिक अस्पताल ले गई...