आगरा, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र के मोहल्ला झंडा में प्रेमिका के परिजनों ने युवक की लाठी डंडों व धारदार से प्रहार कर हत्या कर दी। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका पक्ष के चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दविश भी दी हैं। सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में इकरार अहमद पुत्र अबरार हुसैन निवासी मोहल्ला सोरों रोड सहावर ने बताया है कि उसके पुत्र जिया अहमद का प्रेम प्रसंग कस्बा के ही एक मोहल्ले की युवती से चल रहा है। युवती उसके बेटे से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका परिवार गरीब था, इसी वजह से युवती के परिजन प्रेम प्रसंग और शादी का विरोध कर रहे थे और उसके बेटे की हत्या करने के फिराक में थे। घटना शनिवार की ...