जहानाबाद, अप्रैल 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर गांव के निवासी मजदूर शैलेश बिंद की हत्या के मामले में कल्पा- जहानाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है। मृत मजदूर के दूसरी पत्नी गोधनी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसमें परशुरामपुर गांव की निवासी एक पूर्व वार्ड सदस्य के पुत्र, अन्य संबंधी समेत पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। कल्पा के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खबर के अनुसार बदहर निवासी मजदूर शैलेश बिंद की घात लगाए अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनका शव बदहर और परशुरामपुर के बीच खेत से बुधवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया था। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ नमूने संग्रह किए थे। बताया गया है कि उक्त युवक द...