बहराइच, अगस्त 18 -- पहले बताई दो गिरफ्तारी, एक को भेजा जेल यादव समाज संगठन ने पीड़िता से मिलकर दिया आर्थिक सहयोग बहराइच, संवाददाता। फखरपुर के शिवराजपुर के श्रमिक राम संवारे की हत्या के मामले में ग्रामीण चल रही विवेचना पर खफा है। परिजनों के साथ यादव समाज के लोगों ने थानाध्यक्ष से मिलकर शिकायत की है। पहले दो गिरफ्तारी दिखाई गई थी और अब एक को ही जेल भेजे जाने की बात कही जा रही है। सपा, कांग्रेस के बाद रविवार शाम यादव समाज संगठन के पदाधिकारी मृतक राम संवारे यादव उर्फ ननकू के घर शिवराजपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद मुहैया कराई। फखरपुर थाने के खपुरवा निवासी राम संवारे यादव अपनी ससुराल बम्भौरा के शिवराज पुर में रह रहा था। यादव समाज संगठन के पदाधिकारी दुलारे यादव शिवा ने बताया कि मृतक की पत्नी कबूतरा देवी ने बताया कि 13 अगस्त को...